परेशानी. पीएम आवास योजना के लक्ष्य में की गयी कटौती
Advertisement
11 हजार आशियाने ही होंगे तैयार
परेशानी. पीएम आवास योजना के लक्ष्य में की गयी कटौती खगड़िया : इस वर्ष 11 हजार गरीबों के पक्के मकान के सपने साकार होंगे. राज्य सरकार ने खगड़िया जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य दिया है. यह लक्ष्य वित्तीय वर्ष 17-18 का है. इस वित्तीय वर्ष में 11 हजार 206 लोगों के पीएम आवास […]
खगड़िया : इस वर्ष 11 हजार गरीबों के पक्के मकान के सपने साकार होंगे. राज्य सरकार ने खगड़िया जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य दिया है. यह लक्ष्य वित्तीय वर्ष 17-18 का है. इस वित्तीय वर्ष में 11 हजार 206 लोगों के पीएम आवास योजना के तहत आशियाने बनेंगे. जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी जिलों को पीएम आवास योजना का टारगेट दिया है. जिसमें यह जिला भी शामिल है. यहां 11 हजार 206 लोगों को पीएम आवास योजना के तहत राशि मुहैया कराकर पक्के मकान बनवाने का लक्ष्य दिया गया है. हालांकि इस वर्ष भी कुछ विलंब से पीएम आवास योजना का लक्ष्य दिया है. हालांकि वर्ष 16-17 वर्ष में भी काफी विलंब से टारगेट दिया गया था.
करीब तीन हजार की कटौती : अच्छी खबर है कि इस वित्तीय वर्ष में 11 हजार 206 लोगों के पक्के घर बनेंगे. लेकिन निराश करने वाली बातें यह है कि राज्य स्तर से इस वर्ष खगड़िया के लक्ष्य में काफी कटौती कर दी गयी है. वित्तीय वर्ष 16-17 में इस जिले को 14 हजार 347 का लक्ष्य दिया गया था. जबकि इस वर्ष 11 हजार 206 का मिला है. मतलब तीन हजार 141 की कटौती हुई है. इस कटौती से इतने लोगों को आवास योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा.
सात हजार एससी होंगे लाभान्वित
हर जाति के लिए अलग अलग कोटा रखा गया है. इन 11 हजार 206 के लक्ष्य में से सर्वाधिक अनुसूचित जाति के हिस्से जाएंगे. जानकारी के मुताबिक जिले के छह हजार 986 अनुसूचित जाति को इस वर्ष पीएम आवास योजना देने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि अन्य जातियों के लिए चार हजार 72 व एसटी के लिए 31 मकान आरक्षित किये गये हैं. वहीं,अल्पसंख्यक परिवारों के लिए 1117 मकान जाएंगे. यानी 11 सौ 77 अल्पसंख्यक लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा.
पीएम आवास योजना के लिए प्रखंडों को दिया जा रहा है लक्ष्य
राज्य स्तर से पहले जिले को लक्ष्य दिया गया है. अब जिला स्तर से सभी प्रखंडों के बीच इस लक्ष्य को बंटवारा किया जाएगा. जिससे समय सीमा के अंदर लाभुकों को आवास मुहैया कराया जा सके. डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने बताया कि जिला स्तर पर यह काम जारी है. एक सप्ताह के भीतर सभी प्रखंडों को पीएम आवास का टारगेट मुहैया करा दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement