चौथम : थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर हरदिया गांव में छापामारी कर दो अंतरराज्यीय सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. छापामारी के दौरान हरदिया गांव के निवास यादव के पुत्र राम विनय यादव के घर से साढ़े सात सौ एमएल रॉयल स्टेग के 42 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.
वहीं छापामारी के दौरान शराब के कारोबारी अंतरराज्यीय गिरोह के मेदपुरा गुरगांव (हरियाणा) के विलास राम के पुत्र धीरज कुमार एवं करोथा रोहतक हरियाणा के राजेश कुमार के पुत्र संजय कुमार सहित हरदिया गांव के निवास यादव के पुत्र राम विनय को गिरफ्तार किया. धराये शराब कारोबारियों से पूछताछ से मिली जानकारी अनुसार के शराब कारोबारियों से सीधे संपर्क पर हरदिया गांव के राम विनय शराब का कारोबार चलाता था. राम विनय ऊंची दाम पर शराब का होम डिलेवरी सप्लाई करता था. छापामारी में हरियाणा के धराये दो युवक ने बताया कि हरियाणा शराब पहुंचाने के एक खेप के लिए प्रति व्यक्ति को दो हजार रुपये, गाड़ी भाड़ा सहित 200 रुपये का खुराकी दिया जाता है. हमलोग मजदूरी का काम करते है. उन्होंने बताया कि हरियाणा से हरदिया दो खेप शराब पहुंचाया है.