गड़बड़ी. अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच में हुआ खुलासा
Advertisement
एक टीइटी प्रमाण पत्र पर बन गये दो-दो शिक्षक
गड़बड़ी. अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच में हुआ खुलासा एक ही टीइटी प्रमाण पत्र पर पिछले दरवाजे से दो-दो व्यक्ति अलग अलग विद्यालय में शिक्षक बनने में सफल हो गये हैं. डायट कॉलेज में नामांकन के आये अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है. खगड़िया : अभी भी […]
एक ही टीइटी प्रमाण पत्र पर पिछले दरवाजे से दो-दो व्यक्ति अलग अलग विद्यालय में शिक्षक बनने में सफल हो गये हैं. डायट कॉलेज में नामांकन के आये अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है.
खगड़िया : अभी भी सैकड़ों फर्जी नियोजित शिक्षक सरकारी स्कूलों में काबिज हैं. फर्जी शिक्षकों के पकड़े जाने के बावजूद शिक्षा विभाग इक्के दुक्के पर ही कार्रवाई कर पाया है. हकीकत यह है कि फर्जी नियोजित शिक्षकों पर विभाग से निगरानी की कड़ाई का कोई खास असर नहीं पड़ा है. पंचायत, प्रखंड शिक्षक और नगर निगम, जिला परिषद शिक्षकों में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी पाने वाले ऐसे शिक्षक बेखौफ होकर स्कूल में पढाने के साथ साथ मानदेय भी पा रहे हैं.
जिले में लगभग एक वर्ष से अधिक समय से चल रही निगरानी जांच का ऐसे फर्जी शिक्षकों पर कोई खास असर पड़ता नहीं नजर आ रहा है. तभी तो कई बार पत्र भेजने के बाद भी 1900 से अधिक शिक्षकों का फोल्डर निगरानी विभाग को अब तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है. बताया जाता है कि नियोजन ईकाई भेद खुलने के डर से ऐसे शिक्षकों के फोल्डर देने में आनाकानी कर रहा है.
फर्जी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र से असली का खेल : जिले के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों के फर्जी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी असली बन गये हैं. प्रमाण पत्रों के ठीक तरीके से जांच नहीं किये जाने के कारण सैकड़ों फर्जी नियोजित शिक्षक बेखौफ होकर विभिन्न स्कूलों में काम कर रहे हैं. साथ ही मानदेय भी उठा रहे हैं. कई अभ्यर्थी मैट्रिक व इंटर के अंकपत्रों में हेराफेरी कर शिक्षक बन गये. निगरानी जांच में कोताही बरतने का फायदा फर्जी शिक्षक उठा रहे हैं. अलौली के कई विद्यालयों में फर्जी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दर्जनों शिक्षक बहाल होने में कामयाब रहे हैं. वहीं परबत्ता सहित दूसरे प्रखंड में भी बड़े पैमाने पर प्रमाण पत्र में हेराफेरी गलत अभ्यर्थियों को नियोजित कर लिया गया है.
कहतें हैं डीइओ
डीइओ सुरेश प्रसाद साहु ने कहा कि जिले में निगरानी द्वारा नियोजित शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. कई नियोजन इकाई द्वारा नियोजित शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं किया जा रहा है. जल्द ही पूरे मामले में कई नियोजन इकाई पर शिकंजा कसा जा सकता है.
मैट्रिक-इंटर के अंक पत्र में हेराफेरी कर नियोजन इकाई ने नियोजित किये सैकड़ों शिक्षक
17 फर्जी शिक्षकों के सामने आये हैं नाम
डायट खगड़िया में नामांकन के लिये आये अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है. इसमें एक ही टीइटी पर दो दो लोगों शिक्षक बन गये हैं. ऐसे फर्जी टीइटी वाले 17 शिक्षकों के नाम सामने आये हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढने की संभावना है. कुछ दिन पहले सहरसा के ब्लू भाई के टीइटी प्रमाण पत्र परबत्ता के एक विद्यालय में कार्यरत बेलदौर के फर्जी ब्लू भाई के शिक्षक में बहाल होने व परबत्ता के विद्यालय में कार्यरत रहने का खुलसा हुआ था. फर्जी ब्लू भाई के कारनामें उजागर होने के बाद परबत्ता बीडीओ ने सख्ती दिखाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.
इधर, एक ही टीइटी प्रमाणपत्र पर कोई सहरसा के विद्यालय में मजे से नौकरी कर रहा है तो कोई खगड़िया के स्कूल में. किसी सर्टिफिकेट के पिता का नाम बदल दिया गया है तो किसी में पति का नाम दिखाया गया है. इसके अलावा कई लोगों ने तो टीइटी में फेल की जगह 80 से 120 अंक तक दिखा कर शिक्षक की नौकरी पाने में सफल रहे हैं. मामला उजागर होने के बाद भी शिक्षा विभाग की उदासीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परबत्ता के चार शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी होने की आशंका के बाद वेतन निकासी पर रोक के बावजूद भुगतान कर दिया गया. करीब पांच महीने पहले फर्जीवाड़ा करने वाले परबत्ता के विद्यालय में कार्यरत चारों शिक्षकों पर प्राथमिकी सहित फर्जी तरीके से लिये गये वेतन की वसूली का आदेश दिया गया लेकिन अभी तक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो पायी है.
नियोजन ईकाई की खूब चली मनमानी
बताया जाता हैकि पंचायत-प्रखंड आदि शिक्षकों के नियोजन में नियोजन ईकाईयों ने खूब मनमानी की. नियोजन ईकाई द्वारा अपने चहेते को जिस प्रकार से शिक्षक बनाया गया है उसकी गहन जांच हो तो बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ में आ सकती है. कई नियोजन ईकाइयों ने अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र तक गायब कर दिये गये और नये रजिस्ट्रर से मेधा सूची बना कर चहेते लोगों को पिछले दरवाजे से बहाल कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement