कोढ़ा. रामनवमी के अवसर पर कोढ़ा प्रखंड के कोलासी और चंदवा पंचायतों में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला. कोलासी में शोभायात्रा का नेतृत्व प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रमानी सूरज ने किया. जबकि चंदवा पंचायत में यह दायित्व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कैसर आलम ने संभाला. दोनों अधिकारियों की अगुवाई में शोभा यात्राएं शांति और अनुशासन के साथ संपन्न हुईं. इस दौरान युवाओं की बड़ी संख्या बाइक रैली में शामिल हुई. जिन्होंने हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्री राम के नारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया.
बजरंगबली का भव्य गदा अपने कंधे पर लेकर चले रामभक्त
मनिहारी. मनिहारी में रामनवमी को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. भगवान श्रीराम की प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. बजरंग बली का भव्य गदा अपने कंधे पर लेकर रामभक्त चल रहे थे. विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मनिहारी, शिंभुडीह, आजमपुरगोला, गांधीटोला समेत मनिहारी नगर के स्थानीय लोग शामिल थे. भक्ति गीत संगीत में युवा थिरक रहे थे. मौके पर पूर्व एसटी आयोग अध्यक्ष शंभु सुमन, नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, नगर उपमुख्य पार्षद शुभम पोद्दार, नीमा मुखिया रामजी यादव, नगर पार्षद गुलाब चौधरी, ओम गुप्ता, श्रवण कुमार, बीएन मित्रा फाउंडेशन सचिव काजल मित्रा, प्रमोद झा, करण मानश, ई राजशेखर, अप्पू चौधरी, आशुतोष पोद्दार, नीमा मुखिया रामजी यादव, रंजीत ठाकुर, कुणाल झा, प्रिंस पासवान, राजेश पासवान, आर्यन, छोटू, नगर जदयू अध्यक्ष प्रकाश मौआर, प्रखंड जदयू अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बालेश्वर सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पोद्दार, डाॅ ओमप्रकाश पाण्डेय, विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा, साजिद, लक्षमण यादव, मुस्तफा, रूपक गुहा, रोहित पासवान, मृगेन्द चौधरी, दुष्यंत चौधरी आदि मौजूद थे.
रौतारा, राजवाड़ा व ब्रह्मचारी में निकली शोभायात्रा
हसनगंज. कोढ़ा प्रखंड के रौतारा, राजवाड़ा व ब्रह्मचारी में रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रौतारा राजवाड़ा की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा रौतारा बंगाली टोला काली मंदिर में नमन कर एनएच 131 रौतारा बाजार के रास्ते पलटनिया, गोविंदपुर, शिवलालटोला, चांपी के रास्ते पलटनिया, मां बमकाली स्थान पहुंच समाप्त हुई. बजरंग दल के ललित कुमार, अनुज मिश्रा, अमित झा, अजीत यादव, विष्णु कुमार, सोनू सिंह, इंद्रजीत झा, राहुल कुमार, रंजीत सहनी, अभिषेक, विपिन खरवार, नीरज, कवि कुमार सहित गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए बिना डिजे, हथियार के ही शोभायात्रा निकाली गयी.
मनिहारी में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
मनिहारी. मनिहारी में रामनवमी पर्व को लेकर रविवार को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार स्वयं लगातार जायजा ले रहे थे. सभी चौके-चौराहे पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बीडीओ सनत कुमार, सीओ निहारिका, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अंचल पुलिस निरीक्षक रामचंद्र मंडल, बीपीआरओ सोनू गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष राजकुमार, एसआई निशा कुमारी मौजूद थे.
धूमधाम से मनाया भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव
कोढ़ा. रामनवमी के पावन अवसर पर कोढ़ा प्रखंड एवं नगर पंचायत अंतर्गत गेड़ाबाड़ी बाजार में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाया गया. इस भव्य शोभायात्रा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, सदर टू, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, कोढ़ा विधायक कविता देवी, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज सिंह, भाजपा अध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डोमेन चौधरी, समाजसेवी टीनू भगत, मनोज ठाकुर जैसे गणमान्य अतिथियों ने भाग लेकर आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया.
काली मंदिर से निकाली गयी शोभायात्रा
प्राणपुर. प्राणपुर गांव के काली मंदिर प्रांगण से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा राम नवमी पर्व के शुभ अवसर पर भगवा ध्वज लहराते हुए भव्य जुलूस निकाला गया. विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के बिनोद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रखंड अध्यक्ष अमित दास, प्रखंड सह संयोजक अंकित कुमार मंडल, सोनू कुमार, दीपक कुमार, विश्वजीत कुमार, किशोर कुमार, शुभम सिंह, प्रद्युमन कुमार आदि मौजूद थे.बाइक से निकाली गयी कलश शोभायात्रा
कदवा. रामनवमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सनातनी धर्म के लोगों द्वारा कई स्थानों कुम्हड़ी, कदवा, सोनैली, भर्री, गोपीनगर आदि जगहों पर गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाल कर उत्साह पूर्वक त्योहार मनाया. कुम्हड़ी बाजार के बजरंगबली मंदिर प्रांगण से निशु यादव, बिट्टू भगत, मनीष मंडल, निशांत मिश्रा, बाबुल यादव इत्यादि लोगों की देख-रेख में सैकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा भगवान श्री राम एवं बजरंगबली का ध्वज लेकर बाइक से भव्य शोभा यात्रा निकाली.शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने मस्जिद के आगे बनायी श्रृंखला
कटिहार. रामनवमी के अवसर पर शहर में कुछ खूबसूरत तस्वीर भी सामने आयी. जिसमें पहली तस्वीर विशाल शोभायात्रा जब शहर के फकीर तकिया मस्जिद के सामने से गुजर रही थी तब वहां मौजूद महिला राम भक्तों ने खुद आगे बढ़कर एक मानव श्रृंखला बनायी. ताकि यात्रा शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से मस्जिद के सामने से गुजर सके इन महिला राम भक्तों ने हाथों में हाथ डालकर मस्जिद के सामने खड़े हो गयीं और यह सुनिश्चित किया कि न कोई अव्यवस्था हो और न ही किसी को असहज महसूस हो. मस्जिद के सामने ह्यूमन चेन बनाने वाली रीना झा और भारती देवी कहती है कि यह कदम उन लोगों ने अपनी इच्छा और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत उठाया है. ताकि राम भक्तों की टोली सम्मानपूर्वक आगे बढ़ सके. इस इलाके में भाईचारा का संदेश जाय. समाजसेवी चांद खान कहते हैं कि ऐसी मिसाल ही समाज को जोड़ती है. दूसरी तरफ मंगल बाजार स्थित बड़ी जामा मस्जिद के सामने भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने मस्जिद के सामने मानव श्रृंखला बनायी. इसके साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से वहां से भगवा यात्रा निकाली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है