फोटो 4 कैप्शन- खेल मैदान का कराया जा रहा निर्माण प्रतिनिधि, कोढ़ा प्रखंड के उतरी पंचायत स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय, कोलासी के खेल मैदान के समतलीकरण एवं प्रबंधन कार्य कराया जा रहा है. षष्टम राज्य वित्त आयोग के तहत 14,97,800 की लागत से पूरा किया जा रहा है. निर्माण कार्य को मार्च 2025 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य का संयोजन आनंद कुमार, जबकि जिला अभियंता, जिला परिषद कटिहार इस निर्माण कार्य की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. खेल मैदान के विकास के साथ-साथ प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण से छात्र-छात्राओं को आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. जिससे ग्रामीणों और छात्रों में उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है