– बीएसईबी ने जारी किया दिशा निर्देश प्रतिनिधि, कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में फेल या परीक्षा से वंचित छात्रों को विशेष परीक्षा में शामिल होने का फिर से मौका उपलब्ध कराया गया है. इन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल व मई में होने की संभावना है. इसके लिए आठ अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. समिति की ओर से इस आशय से संबंधित जारी दिशानिर्देश के अनुसार इस परीक्षा का परिणाम 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल होने से वंचित होने वाले छात्र, वैसे पंजीकृत छात्र जो स्कूल और कॉलेजों की ओर से आयोजित सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण है, लेकिन शिक्षण संस्थान के एचएम की लापरवाही के कारण ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका और वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके या परीक्षा में फेल हो गये है. ऐसे सभी छात्रों को इस विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि विशेष परीक्षा के लिए सत्र 2021-23 और 2022-24 के वे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है, जो परीक्षा में शामिल होकर अनुत्तीर्ण रहे थे और 2025 की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई विद्यार्थी इंटर परीक्षा 2025 में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहता है और वह स्क्रूटनी के साथ-साथ इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 में भी शामिल होता है तो उसकी स्क्रूटनी के परिणाम में उत्तीर्णता प्राप्त करने पर वार्षिक परीक्षा 2025 का ही परीक्षाफल मान्य होगा. इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का परीक्षाफल तब मान्य नहीं होगा. बोर्ड के इस निर्णय से छात्रों को एक और मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

