कटिहार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योगपीठ कटिहार शाखा के द्वारा रेलवे मैदान कटिहार में योगाभ्यास कराया गया. इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय आदि प्रमुख लोगों के साथ बड़ी संख्या में नगर वासियों ने भाग लिया. पतंजलि योगपीठ के मुख्य योगाचार्य दयाशंकर के संग श्रेया राय, सार्थक, दीपसूर्या, खालिदा, नरगिस हुसैन, शशि प्रभा एवं उल्फत हुसैन ने लोगों को योगाभ्यास कराया. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा की योग ऐसा अभ्यास है जो शरीर और मां को निरोग बनाने का काम करता है. योग के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान योग दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव रखा था. जिसे अपना कर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को योग दिवस मनाने का फैसला किया. फलस्वरूप आज संपूर्ण विश्व में बड़ी संख्या में लोगों ने इसे अपना कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

