कोढ़ा चैती नवरात्र की शुरुआत पूरे भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ हुई. वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. कोढ़ा दुर्गा मंदिर समेत क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. नवरात्र के अवसर पर बाजारों में भी काफी चहल-पहल बढ़ गई है. पूजा सामग्री, हनुमान पताका, नारियल, चुनरी, अगरबत्ती और अन्य धार्मिक वस्तुओं की बिक्री जोरों पर है. श्रद्धालु रामनवमी की तैयारियों में जुटे हैं. दुकानों पर पूजा-पाठ की आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए भीड़ लगी रही. कोढ़ा स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं ने विधिवत कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की आराधना की. यह मंदिर अपनी पौराणिक और अलौकिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध है. मंदिर में हर साल श्रद्धालु बड़ी संख्या में नवरात्र का अनुष्ठान करते हैं. मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए व्रत-उपवास रखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है