कटिहार भाजपा से विधान मंडल के नेता के रूप में सम्राट चौधरी व उप नेता के रूप में विजय सिन्हा जदयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायक दल के नेता चुने जाने पर बधाई देते हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय सीनेट के सदस्य भाजपा नेता शिव शंकर सरकार ने कहा कि बिहार में तीनों नेताओं की वापसी उनके कार्य कुशलता पर मोहर लगा दिया है. सामाजिक जीवन में सम्राट चौधरी को सम्राट की तरह भाजपा ने स्थान देकर उनकी प्रतिभा का समुचित उपयोग किया है. विजय सिन्हा की प्रखरता जग जाहिर है. कटिहार से बड़े पैमाने पर कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

