– लोगों की समस्याओं को सुन किया गया निबटारा कटिहार नगर निगम कटिहार क्षेत्र में प्रधानमंत्री सबके लिए आवास योजना शहरी के लाभुकों के बीच आवास निर्माण के लिए कार्यादेश का वितरण 11 जुलाई से आरम्भ किया गया. महापौर उषा देवी अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान एवं सम्बंधित निगम पार्षद द्वारा लाभुकों के घर जाकर कार्यादेश का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में वार्ड नम्बर दो के पार्षद मुर्सरत जहां ने भी कार्यादेश का वितरण महापौर उषा देवी अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान के नेतृत्व में किया. इस क्रम में वार्ड नम्बर चार के पार्षद साबीर खान आदि ने शमशेरगंज में संयुक्त रूप से लाभुकों को आवास निर्माण के लिए कार्यादेश बांटा तथा उनकी समस्या को सुनकर त्वरित निबटारा भी किया. महापौर ने लाभुकों को बताया कि वे लोग उनलोगों के बीच आकर कार्यादेश का वितरण कर रहे हैं. ताकि उनलोगों की समस्याओं को सुना जा सके. विभिन्न वार्ड में निगम आयुक्त संतोष कुमार, उपमहापौर मंजूर खान समेत अन्य ने भी कार्यादेश वितरण के दौरान सम्बोधित किया. इस मौके पर अजित कुमार पांडेय, वार्ड 39 के पार्षद समेत अन्य पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है