प्राणपुर गौरीपुर पंचायत की इंग्लिश गांव के दर्जनों महिलाओं ने वार्ड 10 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 की आंगनबाड़ी सेविका पर मनमानी का आरोप लगाया. बच्चों को मिलने वाली पौष्टिक आहार बच्चों को नहीं खिलाया जाता है. गर्भवती एवं धात्री महिला ने बताया की टेक होम राशन की सामग्री, दाल, चावल, सोयाबीन दिया जाता है. लेकिन सेविका के द्वारा चावल 700 ग्राम, दाल 300 ग्राम, सोयाबीन 100 ग्राम का पैकट दिया जाता है. जबकि चावल एक किलो 875 ग्राम, दाल 750 ग्राम, सोयाबीन 250 ग्राम देना है. किशोरी बालिका ने बताया कि हम लोगों से 8 महीना का रजिस्टर में हस्ताक्षर कराकर दो महीना का ही राशन दिया गया है. उसमें भी कटौती किया गया है. दर्जनों महिला ने बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर कराने के लिए सेविका के पास जाते हैं तो हस्ताक्षर के एवज में 500 रूपया का मांग किया जाता है. आंगनबाड़ी केंद्र में एक भी बच्चे ड्रेस में नहीं थे. जबकि प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र से 40 बच्चों का उपस्थित दिखाया जाता है. आंगनबाड़ी केंद्र में 18 बच्चे ही मौजूद थे. इस संबंध में सेविका शकुंतला देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की आरोप बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

