बलिया बेलौन मुसलाधार बारिश के दौरान रविवार की रात शेखपुरा पंचायत के वार्ड दो शेखपुरा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से मासूमा खातुन पति मुजफ्फर आलम गंभीर रूप से झुलस गयी. जिसके बाद सालमारी निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद सोमवार को बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर किया गया है. अब वह खतरे से बाहर है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने बताया की महिला घर में सोयी हुई थी. बिजली गरजने के साथ वज्रपात की चपेट में आ गयी. घटना की सूचना पर मुखिया पति अरब आलम, एकबाल हुसैन, रूसतुम अली, सरोवर आलम, प्रकाश कुमार राय, संजय यादव, दानिस आलम, रिंकू राय, इजहार आदि ने सहयोग करते हुए पीड़ित महिला को उपचार के लिए सालमारी भेजा. बेहतर इलाज के लिए वहां से कटिहार भेजा गया है. अभी भी महिला का इलाज जारी है. झुलसी महिला का इलाज के लिए आपदा फंड से राशि देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है