आबादपुर. शिवानंदपुर पंचायत स्थित मथुरापुर ग्राम निवासी एक किसान मोहम्मद साजुवा 55 वर्ष की गांव के ही दबंगों ने सार्वजनिक नहर मथुरापुर में पटुवा गोराने पर गुरुवार को बुरी तरह से पिटाई की थी. पिटाई से घायल किसान साजुवा की सोमवार की देर संध्या इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी. मामले में सोमवार की देर रात मृतक की पत्नी के द्वारा आबादपुर थाने में दिये गये आवेदन के आधार पर अब्दुस सलाम उर्फ माटिया सहित कुल छह लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. मामले की जानकारी मिलने पर सोमवार की रात आबादपुर पुलिस मृतक के घर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर उसे मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. गौरतलब हो कि उक्त किसान की मृत्यु से उसके परिवार वाले बुरी तरह से सदमे में हैं. पत्नी तथा उसकी बेटियों के आंखों से बहते आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस संबंध में मंगलवार को मृतक की पत्नी हुस्नआरा ने छाति पीटते हुए बताया कि मृतक गुरुवार को गांव के नहर में पटूवा गोरा रहा था. तभी गांव का दबंग अब्दुस सलाम वहां आ धमका. उसने मृतक को पटुवा गोराने से रोका. वह मृतक को गंदी-गंदी गालियां देने लगा. समझाने पर अब्दुस सलाम गुस्से में आ गया. उसने लाठी-डंडे से मृतक पर जोरदार प्रहार कर दिया. इससे मृतक अचेत होकर वहीं गिर पड़ा. पत्नी ने बताया कि उक्त मारपीट की घटना के बाद से ही मृतक बुरी तरह से घायल हो गया था. इलाज के दौरान सोमवार की देर संध्या उसकी जान चली गयी.
कहते हैं आबादपुर थानाध्यक्ष
आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर कुल छह लोगों अब्दुस सलाम, मो राही, मो मासूम, मो जहांगीर, मो सैफुल्लाह व भाकोजान के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त में होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

