– एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार – छापेमारी के दौरान गिरफ्तार अपराधी के पास से स्मैक बरामद कुरसेला पुलिस ने पूर्णिया एसटीएफ के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर अपराधी को किया गिरफ्तार कटिहार जिला के कुरसेला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को बड़ी घटना के अंजाम देने से पूर्व ही तीन अपराधियों को दो दोनाली बंदूक, दो देशी रायफल, एक देशी कट्टा एवं जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसडीपीओ सदर अभिजीत सिंह ने रविवार की शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार को सूचना मिली की बिपीन यादव के गैंग 05-06 सदस्य खैरा घाट दियरा से हथियार के साथ गंगा नदी पार करके मजदिया घाट आकर कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. उक्त सूचना के सत्यापन उपरांत थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी. पूर्णिया एसटीएफ व कुरसेला पुलिस ने हथियार, स्मैक के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार ——————————————————————————— पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना के अन्य पुलिस बल एवं एसटीएफ पूर्णिया के साथ मजदिया घाट पहुंचे. बीती रात रात समय करीब 20:45 बजे देखा की एक नाव से छह लोग अपने साथ हथियार लेकर उतरे एवं गंगा किनारे बैठ कर कोई बड़ी अपराध करने की योजना बनाने लगे. इसी क्रम में थानाध्यक्ष कुरसेला थाना द्वारा अपने साथ के पुलिस बल एवं एसटीएफ के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी कर छापामारी किया. गया तो उक्त सभी आरोपित पुलिस बल को देखकर भागने लगे. भागने के क्रम में पुलिस बल ने तीन आरोपित को पकड़ लिया है. जबकि तीन अन्य आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. एसडीपीओ ने बताया कि पिंकू यादव पिता निरोध यादव मधेली थाना बरारी, प्रवीण यादव पिता स्व हरी यादव, मधेरी बांध थाना कुरसेला, तोफीजुल पिता स्व निजामुद्दीन साकिन सिरसा टोला वार्ड नं-09 थाना बरारी सभी जिला कटिहार निवासी के पास से दो दोनाली बंदूक, दो देशी रायफल एक देशी कट्टा, कुल 21 जिंदा कारतुस यो खोखा एवं 10.34 ग्राम स्मैक बरामद किया है. इस संदर्भ में कुरसेला थाना कांड संख्या 25 दिनांक 22.02.25 धारा-111(1)/310(4)/3105) बीएनएस एवं धारा-25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं धारा-8(सी)/21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अन्तगर्त दर्ज किया है. हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा करती है यह गैंग ————————————————————- एसडीपीओ ने बताया की यह गैंग दियारा क्षेत्र में हथियार का भय दिखाकर जमीन हड़पना तथा अन्य अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं.पूर्व में भी इस गैंग के द्वारा दियारा क्षेत्र में गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिस संदर्भ में पूर्व में कुर्सेला थाना कांड संख्या-19/25, दिनांक-19.01.25 आर्म्स के तहत दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है