32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेटर को नहीं हुआ भुगतान तो पानी सफ्लाई कर दी बंद

ऑपरेटर को नहीं हुआ भुगतान तो पानी सफ्लाई कर दी बंद

पानी सप्लाय बंद होने पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश कदवा प्रखंड की तेतलिया पंचायत के वार्ड आठ में नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. जबकि, करोड़ों की राशि खर्च कर पानी टंकी सहित पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया है. ग्रामीणों ने कहा, वार्ड आठ में जल नल योजना के तहत पानी टंकी लगाया है. शोभा की वस्तु बना हुआ है. पानी टंकी लगने के बाद एक साल किसी तरह लाभुकों को पानी का लाभ दिया गया. उसके बाद से बंद पड़ा हुआ है. अब तक बंद हैं. जबसे पानी टंकी लगाया गया तब से स्थिति गड़बड़ है. आलम यह हैं कि पाइप और नल तो दिख रहा है. लेकिन पानी का कोई ठिकाना नहीं रहता हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक खानापूर्ति कर गांव में पाइप बिछा कर लाभुकों को जल नल का कनेक्शन तो मुहैया करा दिया. पर शुद्ध पानी मुहैया कराने में पूरी तरह असमर्थ हैं. कहते हैं कनीय अभियंता कनीय अभियंता परवेज ने बताया कि ऑपरेटर पानी टंकी को बंद कर रखा जाता है. वह बगैर कार्य किये ही राशि की मांग करता है. जलमीनार पूर्ण रूप से ठीक है. ऑपरेटर की मनमानी के कारण बंद पड़ा हुआ है. वहीं ऑपरेटर ने बताया की जो हमने काम की है, उसका अब तक भुगतान नहीं हुआ है. जिसके चलते जलमीनार को बंद कर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें