पानी सप्लाय बंद होने पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश कदवा प्रखंड की तेतलिया पंचायत के वार्ड आठ में नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. जबकि, करोड़ों की राशि खर्च कर पानी टंकी सहित पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया है. ग्रामीणों ने कहा, वार्ड आठ में जल नल योजना के तहत पानी टंकी लगाया है. शोभा की वस्तु बना हुआ है. पानी टंकी लगने के बाद एक साल किसी तरह लाभुकों को पानी का लाभ दिया गया. उसके बाद से बंद पड़ा हुआ है. अब तक बंद हैं. जबसे पानी टंकी लगाया गया तब से स्थिति गड़बड़ है. आलम यह हैं कि पाइप और नल तो दिख रहा है. लेकिन पानी का कोई ठिकाना नहीं रहता हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक खानापूर्ति कर गांव में पाइप बिछा कर लाभुकों को जल नल का कनेक्शन तो मुहैया करा दिया. पर शुद्ध पानी मुहैया कराने में पूरी तरह असमर्थ हैं. कहते हैं कनीय अभियंता कनीय अभियंता परवेज ने बताया कि ऑपरेटर पानी टंकी को बंद कर रखा जाता है. वह बगैर कार्य किये ही राशि की मांग करता है. जलमीनार पूर्ण रूप से ठीक है. ऑपरेटर की मनमानी के कारण बंद पड़ा हुआ है. वहीं ऑपरेटर ने बताया की जो हमने काम की है, उसका अब तक भुगतान नहीं हुआ है. जिसके चलते जलमीनार को बंद कर रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है