बलिया बेलौन बीझारा पंचायत के वार्ड एक के वार्ड सदस्य राजेश कुमार की गुरुवार को अझरैल रेल लाइन के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों के अनुसार राजेश कुमार कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे. गुरुवार सुबह वे घर से किसी काम का बहाना बनाकर निकले थे. कुछ देर में उनका श्कव रेल लाइन के पास मिली. मुखिया प्रतिनिधि इनायत राही सहित पंचायत के कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राजेश कुमार की असामयिक मौत से पूरा पंचायत शोक में डूब गया है. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता व मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

