13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण गमी में लोगों को राहत के लिए लगाया जल वितरण सेवा शिविर

बिहार राज्य भारत स्काउट व गाइड कटिहार के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क जल वितरण सेवा शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया. शिविर दूसरे दिन शहीद चौक प्रांगण में आयोजित किया गया.

सक्रिय सहभागिता व सेवा भाव ने कार्यक्रम को बनाया प्रभावशाली व प्रेरणादायी कटिहार. बिहार राज्य भारत स्काउट व गाइड कटिहार के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क जल वितरण सेवा शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया. शिविर दूसरे दिन शहीद चौक प्रांगण में आयोजित किया गया. जहां स्थानीय लोगों को भीषण गर्मी में राहत देने के उद्देश्य से जल वितरण किया गया. सेवा कार्य में स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर, यूनिट लीडर के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता और सेवा भाव ने कार्यक्रम को अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरणादायी बनाया. सेवा कार्य में ग्रुप लीडर आशीष झा, अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, समाजसेवी व सीनियर स्काउट नितिन कुमार, रोवर लीडर कमल देव चंद्रवंशी, स्काउट मास्टर अजय ठाकुर, सूरज कुमार, अमरजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड रोवर, रेंजर और यूनिट लीडर ने भाग लिया. जिला संगठन आयुक्त रोहित कुमार ने कार्यक्रम संचालन में मार्ग दर्शन के लिए स्काउट कमिश्नर डॉ आशीष रंजन, ग्रुप लीडर आशीष झा, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, समाजसेवी व सीनियर स्काउट नितिन कुमार, रूपक कुमार दीवान सहित सभी जिला संस्था के सदस्यों की सराहना की. कार्यक्रम के समापन पर बिहार राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) सह जिला संगठन आयुक्त (गाइड) प्रियंका कुमारी, जिला मुख्य आयुक्त दिनेश दुबे, स्काउट कमिश्नर डॉ आशीष रंजन, गाइड कमिश्नर अर्चना राय, कोषाध्यक्ष मनोज भगत, प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) काशी प्रसाद चौहान, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) रामबाबू, गाइड कैप्टन कंचन कुमारी, प्रिया कुमारी और ग्रुप लीडर अमित कुमार ने सभी स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर व यूनिट लीडरों को कार्यक्रम की सफलता पर आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel