– केविके के वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक खेती के महत्वों से कराया अवगत कटिहार कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किसानों को दिखाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत किसानों को 18 हजार करोड़ की सम्मान राशि का हस्तांतरण किया गया. दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती समिट 2025 का उद्घाटन भी किया. कृषि विज्ञान केन्द्र कटिहार के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ मृणाल वर्मा ने प्राकृतिक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला. कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने जीवामृत एवं घन जीवामृत निर्माण की विधियों पर प्रकाश डाला. कृषि वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार सिंह ने निर्मास्त्र एवं ब्रह्मास्त्र निर्माण की विधियों से अवगत कराया. कृषि वैज्ञानिक डॉ नंदिता कुमारी ने पोषण वाटिका की स्थापना विषय पर जानकारी दी. इफको के क्षेत्रीय पदाधिकारी पीयूष कुमार ने नैनो यूरिया के उपयोग विषय पर उपस्थित किसानों को जानकारी दी. इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों ने अपनी सहभागिता दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

