बारसोई नगर पंचायत बारसोई के दो वार्ड में हो रहे उपचुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने बुधवार को एसडीओ के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. वार्ड 6 के लिए ममता देवी एवं प्रियंका कुमारी तथा वार्ड संख्या आठ के लिए रुखसाना खातून ने नामांकन किया. उक्त दोनों वार्डों में महिला वार्ड पार्षद के देहांत हो जाने से रिक्त पद पर उप चुनाव कराया जा रहा है. 28 मई से ही चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो गई है. नामांकन प्रक्रिया 5 जून तक चलेगी. 6 जून से लेकर 9 जून तक समीक्षा तथा 10 जून से लेकर 12 जून तक नाम वापसी की जायेगी. उसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन फिर 28 जून को चुनाव कराया जायेगा. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने कहा कि पहले दिन तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन किया है. नामांकन पर्चा दाखिल करने का 5 जून को अंतिम दिन है. अंतिम दिन 3:00 बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. मतगणना 30 जून को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

