कटिहार वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सीमांचल में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. राहुल व तेजस्वी का यह चुनावी स्टंट है जो लोग बखूबी समझ रहे हैं. उक्त बातें अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कही. रविवार को दिल्ली से अररिया जाने के क्रम में कटिहार रेलवे स्टेशन में सांसद का लोजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव राजीव रंजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उनके आवास पहुंचकर पत्रकारों से रूबरू हुए. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि यह यात्रा सिर्फ चुनावी स्टंट है. सांसद ने कहा कि आरोप लगाना आसान है. लेकिन उन्हें साबित करना उतना ही कठिन है. यह देश है कोई धर्मशाला नहीं है. यदि कोई यहां घुसपैठिया है तो उसकी पहचान करना क्या यह गलत है. ऐसे लोगों को देश से बाहर का रास्ता दिखाना ही सही है. देश की आजादी के बाद इनका विरोध जताने वाले के जब पूर्वज सरकार में थे. तब भी यह होता आया है. एसआईआर मतदाता के पारदर्शिता लाना गलत नहीं है. राहुल व तेजस्वी लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. मौके पर लोजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, लोजपा जिला उपाध्यक्ष प्रत्यय अमृत, मुन्ना पासवान, जय पासवान, शुभम सौरभ, आकाश कुमार, पंकज कुमार, चिंटू गुप्ता, सद्दाम, हरिश्चंद्र प्रसाद, राजेश झा, सुमित सिंह, जैकी तिवारी, भोलू यादव, राजेश पोद्दार, जयप्रकाश यादव, प्रदीप चौधरी, हकीम, ललन मंडल, पंकज मंडल एनडीए के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

