कटिहार. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई दिग्गज नेता बिहार में इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा पर हैं. वोटर अधिकार यात्रा के तहत अलग-अलग जिला पहुंचकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत 23 अगस्त 2025 को वोटर अधिकार यात्रा का कारवां कटिहार जिला पहूंचेगी. जिसकी सफलता को लेकर कटिहार कांग्रेस के साथ-साथ महागठबंधन के सभी नेता लगातार कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक कर मतदाताओं को लुभाने की नीति बना रहे हैं. इस यात्रा को सफल बनाने पर जोर दे रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के आवासीय कार्यालय में महागठबंधन की बैठक आयोजित हुई. बैठक में यात्रा को सफल बनाने के लिए मंथन किया गया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के आवासीय कार्यालय परिसर में जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया. जिसमें दो जिम्मेदार पदाधिकारी को नियुक्त भी किया गया है. सुकुमार सिंह जिनका मोबाइल नंबर 7903633503 व प्रहलाद गुप्ता का मोबाइल नंबर 9470204050 हैं. इस दौरान बैठक में कांग्रेस, राजद, वीआइपी, सीपीआइ, सीपीएम समेत अन्य दल के नेताओं ने भी अपनी अपनी बातों को रखा. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह कटिहार कांग्रेस प्रभारी शहनवाज आलम ऑब्जर्वर दीनबंधु शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह कटिहार प्रभारी शहनवाज आलम ने मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस यात्रा को सफल बनाने की अपील करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया. सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ी जानकारी ज्यादा से ज्यादा आम लोगों तक पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी व महागठबंधन के दिग्गज नेताओं की यात्रा जिस जिला जिस क्षेत्र से होकर गुजर रही है. लोगों का जन सैलाब सड़क पर नजर आ रहा हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि वोटर अधिकार यात्रा से आम लोग भी जागरूक हो रहे हैं. कटिहार में भी यह यात्रा सफल होंगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जननायक राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा से पूरे बिहार के नेताओं व कार्यकर्ताओं में एक अलग उत्साह बढ़ गया हैं. कटिहार में भी वोटर अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी. बैठक में महागठबंधन से जुड़े दिलीप विश्वास,जयप्रकाश सिंह, राजेश कुमार यादव, किशोर मंडल, सउद मुखिया, निखिल सिंह, पंकज तंबाखुवाला, प्रकाश सिंह निषाद, बिटका हेंब्रम, अवधेश कुमार मंडल, गोपाल यादव, प्रदीप पासवान, सिकंदर मंडल, निरंजन पोद्दार, साजिद सहित महागठबंधन से जुड़े कई नेता व कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

