19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण

हसनगंज प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से महमदिया से ढेरुआ तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में गुरुवार को घटिया सामग्री का उपयोग करने व संवेदक की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कनीय अभियंता के आने तक कार्य को बंद करा दिया. शम्भू परिहार, विजय साह, पुतुल देवी, मिना देवी, राधा देवी, महेंद्र मिस्त्री, रामू साह, मंटू विश्वास, रावण विश्वास, दीपक साह, श्याम परिहार, साजन देवी, रुबी देवी, बबली देवी, कुंदन मंडल सहित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. मिट्टी युक्त गिट्टी का उपयोग हो रहा है. सीमेंट खराब क्वालिटी का लगाया जा रहा है. कार्य में संवेदक के द्वारा मनमानी किया जा रहा है. पूर्व में किए गए सड़क ढलाई में पानी नहीं दिया जा रहा है. मसाला बनाने में बालू गिट्टी ज्यादा और सीमेंट कम दिया जा रहा है. गुणवत्ता विहिन सड़क ढलाई हो रहा है. जब तक कार्य में सुधार नहीं होगा तब तक कार्य बंद रहेगा. सड़क निर्माण विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार ने बताया कि कार्यस्थल पर पहुंचकर जांचों उपरांत कार्य में सुधार किया जायेगा. इस अवसर ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel