रौतारा थानाक्षेत्र के लेलाह चौक के पास एक होटल से चोरी कर भाग रहा था ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा हसनगंज रौतारा थाना क्षेत्र के हाजी कलीमुद्दीन उर्फ लेलाह चौक के पास एक होटल से मोबाइल व नगदी चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने मोबाइल के साथ रंगे हाथों पकड़ रौतारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने उक्त चोर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रविवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. जिसको लेकर रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि हथिया दियारा गांव निवासी सत्तार पिता स्व सज्जाद अली जिसका हाजी कलीमुद्दीन लेलाह चौक में मुस्कान होटल है. उन्होंने थाना में लिखित आवेदन दिया है कि उक्त आरोपित सोईबूर रहमान पिता जाकिर साकिन रामपुर बेलवा थाना मुफस्सिल रानीपतरा जिला पूर्णिया होटल में काम करता था. इसी दरमियान उक्त आरोपित होटल में पैसा के दराज खोलकर 2500 से 3000 रु एवं एक मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. जिसे कुछ ग्रामीणों द्वारा मोबाइल के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसकी सूचना रौतारा थाना पुलिस को दिया गया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच उक्त चोर को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आयी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए थाना कांड संख्या 142/2025 तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त चोर को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

