26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस छोड़कर समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए विकास सिंह

कांग्रेस छोड़कर समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए विकास सिंह

– कटिहार में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका कटिहार इंटक के जिला अध्यक्ष विकास सिंह कांग्रेस का दामन छोड़कर इंटक के कई पदाधिकारी व ट्रेड यूनियन पदाधिकारी, संगठन पदाधिकारी के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है. रविवार को शहर के स्थानीय एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर मजदूर नेता विकास सिंह ने विधिवत इसकी घोषणा की. कांग्रेस मजदूर नेता विकास सिंह ने कहा कि पिछले 40 सालों से कांग्रेस के लिए उन्होंने खून पसीना बहाने से कभी पीछे नहीं हटे. कांग्रेस की मजबूती और निस्वार्थ भाव से हमेशा कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही बनकर काम किया. लेकिन मेरे साथ जो व्यवहार हुआ है वह मेरे आत्मा को चोट पहुंचाई है. 40 सालों से जिस कांग्रेस के लिए समर्पित रहा. कांग्रेस में मान सम्मान नहीं मिलाना जिस कारण से उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया. भाजपा के विचारधारा से प्रभावित होकर अपने बड़ी संख्या में साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता पटना में आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सदस्यता ग्रहण कर ली. जयंती कार्यक्रम में जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नीरज सिंह बबलू के हाथों सदस्यता ग्रहण की. मजदूर नेता विकास सिंह ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप भी लगाये. उन्होंने कहा कि राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय परिसर में जिला इंटक कार्यालय जो पिछले 50 सालों से था. उसे सांसद तारिक अनवर, जिला अध्यक्ष ने बिना किसी सूचना के उन्हें तोड़ डाला. उस स्थान पर दुकान बना डाली. यह कार्य हमारे आत्मा को चोट पहुंचाया है. इससे पूरा इंटक संगठन हतप्रभ रहा और असहज महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तारीक अनवर को जीताने के लिए इंटक ने एड़ी चोटी एक कर दी. लेकिन जीतने के बाद जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिला. जहां सम्मान नहीं वहां रहकर कोई फायदा भी नहीं हुआ. विकास सिंह ने कहा कि हमारे साथ राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सत्यम समदर्शी, महाराणा प्रताप सेवा परिषद के अध्यक्ष माधव सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष मौसम कुमार सिंह, हिंद मजदूर सभा अध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह, 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ अध्यक्ष अमर सिंह, ममता सिंह, सुनीता शर्मा, प्रकाश कुमार महतो, सविता देवी, संजय कुमार चौधरी, अमरनाथ शर्मा, लालमोहन सिंह, हरेंद्र मिश्रा, पुरण महतो, मोहनलाल सिंह पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में हमारे साथियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel