कदवा कदवा थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में विजय प्रकाश ने पदभार ग्रहण किया. पदभार संभालते ही नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने कदवा वासियों को शुभकामनाएं दी. पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति स्थापित करना है. क्षेत्र के लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार हो इसका ख्याल रखते हुए क्षेत्र के लोगों के समस्याओं का समाधान किया जायेगा. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, जदयू जिला सचिव अंजार आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय दास, ओम प्रकाश भगत, भाजपा नेता धर्मेन्द्रनाथ ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, जय प्रकाश साह, पूर्व प्रमुख रवि साह, सोभनचंद्र दास ने थानाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है