22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतंरराष्टीय महिला दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

अतंरराष्टीय महिला दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

कुरसेला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों हुए. नगर पंचायत कुरसेला में स्कूली छात्रों के बीच रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. छात्र- छात्राओं के प्रस्तुत रंगोली का मुख्य पार्षद लवली कुमारी ने बारिकी अवलोकन कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये प्रतिभागियों का चयन किया. प्रथम स्थान सम्पत राज देवी कन्या उच्च विद्यालय, द्वितीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरसेला ग्राम व तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय गांधी बाजार के छात्राओं ने हासिल किया. प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरुप अंग वस्त्र प्रदान किया. नपं कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी, शिक्षक उपस्थित थे. पूर्वी मुरादपुर पंचायत के राजीव गांधी मनरेगा भवन में अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुखिया अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया. मुखिया ने महिला सशक्तिकरण पर विचारों को रखते हुए कहा कि महिलाएं आगे बढ़ कर समाज राष्ट्र के विकास में भागीदारी निभाने का कार्य करें. ताकि महिला ये आत्मनिर्भर सबल हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें