कटिहार स्थानीय पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत खेल शपथ से हुई. इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्य असद अली खान, उपाचार्य निशांत कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अमित कमार ने प्रेरक संदेश दिया. विद्यालय के प्राथमिक वर्ग में बलून फोड़, जलेबी रेस, मेंढ़क रेस, रेडी फॉर स्कूल, बोरी दौड़ और 50 मीटर दौड़ आयोजित की गयी. माध्यमिक वर्ग में लड़कों की कबड्डी और लड़कियों की खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा ने आयोजन को रोमांचक बना दिया. प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से मुखातिब होते हुए कहा कि बेहतर जीवन के लिए खेल अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए खेल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की जरूरत है. उन्होंने खेल प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान कर उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश राठी, सोहेल, आलोक कुमार मीना व अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

