फलका फलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत स्थित प्लस टू शिवनारायण सर्वोदय उच्य विद्यालय में गुरुवार को दिवंगत शिवनारायण चौधरी सह विद्यालय के भूमिदाता की पुण्यतिथि के अवसर पर उनका प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया. प्रमुख दीपशिखा सिंह, संजय झा, भूमिदाता के पौत्र नंदशरण चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. भूमिदाता के परिजनों के अलावा स्थानीय जनप्रतिधि के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. दिवगंत चौधरी ने अपना छप्पन एकड़ भूमि विद्यालय में दान देकर 1952 में विद्यालय की स्थापना की. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा, विद्यालय की स्थापना होने से आसपास के दर्जनों गांव के साथ-साथ कई अन्य जिलों के छात्र-छात्राओं ने यहां पठन-पाठन कर आज बड़े-बड़े सरकारी पदों पर पदस्थापित हैं. गरीब तपके के लोगों को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिला. प्रत्येक वर्ष 13 नवंबर को भव्य आयोजन कर दिवंगत चौधरी का पुण्यतिथि मनाने का प्रस्ताव लिया गया. छात्रों के बीच खेलकूद व शिक्षा पर प्रतियोगिता भी किया जायेगा. पौत्र नंद शरण चौधरी ने बताया कि भारत के आज़ादी में बरेटा गांव का विशेष योगदान रहा है. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय यहां गांधी भवन में कैंप चलता था. स्वयं गांधी जी भी आये थे. उन्हीं के याद बरेटा गांव का नाम गांधी ग्राम बरेटा रखा गया. आजादी के बाद हालात बहुत नाजुक थी. स्कूल नहीं थी. तभी शिव नारायण बाबू क्षेत्र के युवाओं के भविष्य संवारने के लिए ठानी. उन्होंने स्कूल के लिए एक मुश्त 56 एकड़ जमीन दान कर यहां स्कूल का स्थापना कराया. यहां से शिक्षा प्राप्त कर आज हर क्षेत्र के युवा बेहतर पोस्ट सुशोभित कर रहा है. विद्यालय कोष से राशि खर्च कर बनारस के कुशल कारीगरों द्वारा प्रतिमा का निर्माण कराकर लाया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश सिंह, पौत्र हरिशरण चौधरी, रामशरण चौधरी, राजेश कुमार रंजन, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक उपेंद्र तिवारी, जहांगीर, आजाद सिंह, राजकिशोर चौधरी, भवनाथ चौधरी, सदय चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

