आबादपुर आबादपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत स्थित पंचायत भवन भवानीपुर एवं सरकारी मदरसा गोवालटोली में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने पूरी तरह से तांडव मचाते हुए लाखों रूपये के उपकरणों पर अपना हाथ साफ कर लिया तथा बड़े आराम से चलते बने. बुधवार की सुबह मुखिया प्रतिनिधि नुरुल इस्लाम जैसे ही पंचायत भवन पहुंचे तो देखा कि पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ है. अलमारी से सारे सामान गायब हैं. लैपटॉप सहित लाखों के उपकरण नदारद हैं. उधर सरकारी मदरसा गोवालटोली में भी रोज की भांति जब शिक्षकगण मदरसा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मदरसा कार्यालय का भी ताला टुटा हुआ है तथा कंप्यूटर सहित लाखों के उपकरण गायब हैं. इसके पश्चात लोगों ने आबादपुर पुलिस को इसकी सुचना दी. सुचना देने के तीन घंटे बाद भी कोई पुलिसकर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचने के बाद थक हार कर लोगों ने एसपी कटिहार को दूरभाष पर चोरी की घटना की जानकारी दी. एसपी कार्यालय कटिहार के संज्ञान लेने पर आबादपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत भवन के निकट आए दिन सट्टे का खेल हो रहा है साथ ही थाना क्षेत्र स्थित कई स्थानों में ड्रग्स (फुटुस) की विक्री धड़ल्ले से हो रही है जिसकी जानकारी थाना अध्यक्ष को दी गई है लेकिन आज तक इस पर कार्रवाई नहीं की गई. इसके चलते क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना घटित हो रही है. चोरी की घटना से आजीज लोगों ने पुलिस गश्ती करने तथा चोरों पर लगाम लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

