कुरसेला. एनएच 31 पर देवीपुर के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से दो बाइकों पर सवार दो महिला सहित दो बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. दुर्घटना के घायलों में रावड़ी देवी (22) पति विजय साह, सोनी देवी (21) पति प्रेम साह, दिव्यांशी कुमारी (02) पिता विजय साह, आयुषी कुमारी (03) पिता विजय साह झारखंड के देवघर निवासी शामिल हैं. चारों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है. सड़क हादसे के घायलों में मां उसकी दो बच्चियां सहित एक अन्य महिला है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार पुरुषों के साथ महिलाएं व बच्ची देव घर लौट रही थी. इसी बीच देवीपुर के समीप बाइक में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. ठोकर से बाइक सवार महिलाएं व बच्ची सड़क पर घायल होकर गिर पड़ी, जिसे उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. पुलिस दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन के पहचान करने में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

