प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुचयाही पुल के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर ऑटो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो पैसेंजर व बाइक सवार हुए बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जख्मी के परिजनों ने बताया कि तकरीबन आठ लोग ऑटो पर सवार होकर कटिहार से आजमनगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव के रिश्तेदार मामा के घर जा रहे थे. बाइक सवार फारुख, पिता अब्दुल मन्नान, केवाला वार्ड संख्या तीन बाइक पर सवार होकर केवाला से जरुरी काम से कटिहार कि ओर जा रहे थे. ऑटो चालक और बाइक सवार कि आमने-सामने कि टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार फारुख और ऑटो पैसेंजर चन्द्रा पाहड़िया, पिता सूरज पाहड़िया साकिन गढ़ी माहव थाना मिर्जाचौकी जिला साहेबगंज निवासी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया. जिससे ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए प्राणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

