अमदाबाद. अमदाबाद थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी गांव के कब्रिस्तान के समीप स्थित एक चाय दुकान में सोमवार की शाम युवकों के गुट के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्ष के एक-एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये है. एक युवक को चाकू लगी है, तो दूसरे पक्ष के युवक को मारपीट कर हाथ तोड़ देने का मामला सामने आया है. मारपीट में घायल दोनों युवक को स्थानीय ग्रामीण व परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए कार्यरत डॉक्टर ने सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया. बेलगच्छी गांव निवासी घायल फूल बाबू ने बताया कि वे अपने घर से फोर व्हीलर में सवार होकर दोस्तों के साथ अमदाबाद की ओर जा रहे थे. चाय पीने के लिए एक चाय दुकान पर रुक गये. उसी समय दूसरे पक्ष के त्रिमुहानी गांव के रहने वाले नेहाल अख्तर व अन्य वहां पहुंचकर बात विवाद करने लगे. इसी बीच चाकू से मार कर घायल कर दिया है. उसने आरोप लगाया कि उसके फोर व्हीलर गाड़ी को तोड़फोड़ कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष के नेहाल अख्तर ने कहा कि फोर व्हीलर पर सवार व्यक्ति ने ठोकर मार दिया था. घटना को लेकर घायल फुल बाबू के पिता शेख सगीर ने अमदाबाद थाने में आवेदन देकर बेटे के साथ मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अमदाबाद थाने में आवेदन देने की तैयारी चल रही थी. अमदाबाद थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि घायल फूल बाबू के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दूसरे पक्ष की ओर से शाम 5:00 तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

