क्रिकेट किट बैग के साथ की जा रही थी गांजा की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, कटिहार सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमर जवान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो युवक सहित दो महिला तस्करों को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर क्रिकेट किट बैग जब्त कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर सहायक थानाध्यक्ष विजय कुमार शराब व अन्य मादक पदार्थ तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई करते आ रहे है. इसी दौरान थानाध्यक्ष को कुछ मादक पदार्थ तस्करी की इनपुट मिली. उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस ने अमर जवान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक ई रिक्शा में दो युवक सहित दो महिला सवार थे. युवक के हाथ में क्रिकेट बैग किट था. ई रिक्शा की चेकिंग के दौरान जब क्रिकेट किट बैग की तलाशी ली गयी तो उससे अलग-अलग पैकेट में 10 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके पश्चात पुलिस ने दोनों पुरुष तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इसी क्रम में पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि उन युवकों के साथ बैठी दोनों महिलाएं भी तस्करी में शामिल है. तदोपरांत पुलिस ने चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर शंकर सिंह पिता मोहचन सिंह, अरजपुर, थाना चौसा, जिला मधेपुरा, उमेश सहनी पिता अर्जुन सहनी, साहेबगंज झारखंड, तेतरी देवी एवं संगीता देवी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

