अमदाबाद प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार में शनिवार की रात करीब 9:00 बजे खाना बनाने के बाद चूल्हे के आग से आग लग गयी. इसके चपेट में आकर दो सगे भाइयों का घर जल गया. बताया गया कि इस अगलगी की घटना में मिथुन मंडल एवं पिंटू मंडल का घर जल गया है. जिसमें घर में रखें वस्त्र, अनाज, नगदी सहित अन्य घरेलू सामग्री जलकर राख हो गई है. लोगों ने कहा, लपटे देख काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये और आग बुझने लगे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. तबतक उपरोक्त दोनों भाइयों का घर जल कर राख हो गया. घटना के संदर्भ में अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि आग लगी की घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है