मनिहारी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल मनिहारी में आयोजित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ. द्वितीय प्रशिक्षण दिवस का शुभारंभ विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. गुरुकुल फाउंडेशन ट्रस्ट पटना के क्षत्रिय निदेशक हिमांशु कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि विधायक को अंग-वस्त्र से सम्मानित किया. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा का वर्णन करते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का प्रदाता नहीं, बल्कि समाज के निर्माण का मूल स्तंभ होता है. उन्होंने शिक्षकों को अनुशासन, नैतिकता तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास में अपने उत्तरदायित्व को निष्ठापूर्वक निभाने हेतु प्रेरित किया. विधायक ने गुरूकुल ट्रस्ट को शिक्षक प्रशिक्षण के लिए बधाई दी. गुरुकुल फाउंडेशन ट्रस्ट पटना के क्षेत्रीय निदेशक हिमांशु कुमार वर्मा ने मातृभाषा हिंदी की गरिमा बताया. व्याकरण, वर्तनी एवं शुद्ध उच्चारण की महत्ता पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया. उन्होंने भाषा के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण तथा बौद्धिक क्षमताओं के विकास के विविध पक्षों को समझाया. प्राचार्य मंजू सिंह ने स्पोकन इंग्लिश को बहुत ही सरल व रोचक तरीके से सिखाया. शिक्षकों ने विशेष रूप से कलर पेंटिंग, कोलाज, ठप्पा कार्य, धागा कार्य, स्प्रे पेंटिंग एवं स्क्रैप बुक को सजाने की विभिन्न तरीके सीखे. थर्मोकोल आर्ट राजेश पोद्दार ने बहुत कलात्मक ढंग से शिक्षकों को सिखाया, मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहरखाल कोढा के शिक्षक राज किशन, गुरुकुल मनिहारी के एडमिनिस्ट्रेटर सहदेव कुमार मण्डल, गुरुकुल, मुजवर के प्राचार्य फणीन्द्र नाथ झा, उप प्राचार्य आकांक्षा झा, एडमिनिस्ट्रेटर अंशु सिँह विशेष रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

