– 15 जिलों के नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में की है शिरकत कोढ़ा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में दो दिवसीय कटिहार संकुल स्तरीय कला उत्सव 2025 की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. 15 जिलों के जवाहर नवोदय विद्यालयों जिसमें बिहार के बांका, अररिया, समस्तीपुर, दरभंगा, मुंगेर, भागलपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, मधेपुरा, कटिहार, बांका, सीतामढ़ी, पूर्णिया जिलों एवं झारखंड राज्य के पलामू जिला के चयनित प्रतिभागियों फोक ग्रुप एवं सोलो क्लासिकल ग्रुप में भाग ले रहे हैं. समाचार लिख जाने तक कार्यक्रम जारी था. विद्यालय प्रभारी प्रचार्य प्रखर ज्योति के मार्गदर्शन में विद्यालय के संगीत शिक्षिका प्रेरणा कुमारी एवं कला शिक्षिका रुकमणी कुमारी के निर्देशन में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है. विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों से आये हुए चयनित छात्र प्रतिभागी 26 एवं छात्रा प्रतिभागी 96 जबकि उनके संरक्षकों की संख्या 17 है. निर्णायक मंडली में न्यू पेटर्न स्कूल हाजीपुर, केंद्रीय विद्यालय कटिहार एवं अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय अयोध्यागंज कुरसेला कटिहार के संगीत शिक्षक हैं. बताया गया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन निर्णायक मंडली सदस्यों के द्वारा निर्णय देते हुए संभागीय स्तर के टीम की घोषणा की जायेगी. इस अवसर पर नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग के सहायक आयुक्त डॉ ब्रजेश कुमार सहित विद्यालय के वरीय शिक्षक मनोरंजन कुमार, दीपक कुमार दिनकर, वंदना त्रिवेदी, आंचल कुमार, प्रमोद कुमार रजनीकांत, मेघना मीनाक्षी, भावना कुमारी, अभिषेक कुमार, कायल दास, दीपशिखा, विष्णु, कार्यालय अधीक्षक रीता कुमारी, खानपान सहायक विनय ठाकुर, स्टाफ नर्स अनीता कुमारी आदि विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

