– भमरेली में वार्ड सदस्य के दो प्रत्याशी के बीच मुकाबला डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उप चुनाव के नामांकन वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद सरगर्मी तेज हो गयी है. सभी प्रत्याशी को सिंबल भी मिल गया है. डंडखोरा पंचायत में सरपंच, भमरैली पंचायत में वार्ड नंबर 10 में वार्ड सदस्य का चुनाव होना है. डंडखोरा पंचायत सरपंच पद के लिए पूर्व सरपंच दिवंगत पटवारी बेसरा के पुत्र जीतू बेसरा और तल्लू स़ोरेन के बीच मुकाबला है. वही भमरैली पंचायत के वार्ड संख्या 10 वार्ड सदस्य पद के लिए पुष्पा देवी और जोगिया देवी के बीच मुकाबला है. निर्वाची पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया कि एक भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया है. सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. सरपंच पद के लिए सरपंच पद के मतपत्र के माध्यम से चुनाव कराया जायेगा. जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए ईवीएम मशीन से चुनाव होगा. अधिसूचना के मुताबिक नौ जुलाई को पूर्वाह्न 7.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक मतदान कराया जायेगा तथा 11 जुलाई को मतगणना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

