मनिहारी. मनिहारी थाना पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है. अपहृता नाबालिग को बरामद कर लिया गया है. इस मामले के प्राथमिकी आरोपित मनसाही थाना क्षेत्र के अब्दुल कलाम उर्फ कालू को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं तस्कर हृदय कुमार मंडल को 10 लीटर शराब के साथ धर दबोचा. उसे भी आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तारी अभियान के दौरान एसआइ राजवीर कुमार साहु, एसआइ उमेश राम, एएसआइ अरुण कुमार राम समेत पुलिस बल मौजूद रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

