12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार से पूर्णिया तक निकाली तिरंगा बाइक रैली

कटिहार से पूर्णिया तक निकाली तिरंगा बाइक रैली

कटिहार स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में तिरंगा महोत्सव के दूसरे चरण के दौरान रविवार को डीएससी केआईआर की देखरेख में कटिहार रेलवे स्टेशन से पूर्णिया रेलवे स्टेशन तक एक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार 15 अगस्त के उपलक्ष्य में आरपीएफ ने तिरंगा बाइक रैली कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर से निकाला. कटिहार आरपीएफ सहायक कमांडेंट धनंजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर आफ ईस्ट कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. तिरंगा बाइक रैली को लेकर परिसर को तिरंगे से सजाया गया था. सभी बाइक पर देश का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा लहरा रहा था. आरपीएफ भारत माता की जय का नारा लगाते हए रैली में आगे बढ़ रहे थे. यह रैली हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों को अपने घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने,र उनमें गौरव, देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गयी थी. कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी देखी गयी. यह अनुशासित तरीके से आयोजित किया गया. पूरे समय कानून-व्यवस्था बनाए रखी गयी. रैली में 45 सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ 05 एस्कॉर्ट और गाइड स्टाफ ने भाग लिया. कटिहार से निकली यह तिरंगा रैली को देख लोग एक पल के लिए अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. सड़क किनारे लोग खड़े होकर तिरंगा बाइक रैली को देख रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel