कुरसेला रामपरी युगेश्वर इंटर कॉलेज कुरसेला में सोमवार को सेवानिवृत दिवंगत शिक्षक प्रो अताउर रहमान के असामयिक निधन पर शोक शोभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में कॉलेज कर्मियो ने भाग लेकर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. कॉलेज कर्मियों ने कहा कि शिक्षक रहमान का कॉलेज में दिये गये शैक्षिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उनके निधन पर दुख जताते हुए कॉलेज कर्मियो ने कहा कि आर्थाअभाव में उपचार के बिना रहमान की मौत हो गयी. विगत आठ वर्षों से शिक्षक रहमान को कॉलेज का अनुदान नहीं मिला था. घर परिवार के आर्थिक संकटों से जुझते हुए आखिर कार बीते 8 अगस्त को हृदय गति रुकने से उनकी असमय मौत हो गयी. वह कॉलेज में भुगोल विषय के शिक्षक थे. उनके निधन के खबर ने कॉलेज कर्मियों को गहरा आघात पहुंचाया है. रामपरी युगेश्वर इंटर कॉलेज कुरसेला के प्रबंध समिति सह शासी निकाय के अध्यक्ष मनीष सिंह उर्फ पप्पू ने शिक्षक के असामयिक निधन पर फोन से गहरी शोक संवेदना प्रकट किया. उन्होंने कहा कि कॉलेज उनके योगदान को संदेव याद रखेगा. समाजसेवी डॉ कमर हाशमी, प्राचार्य प्रो अतहर अंसारी, प्रधान सहायक प्रमोद कुमार सिंह, लेखा लिपिक राज किशोर सिंह, लेखापाल दीपक कुमार सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, निरंजन कुमार, निर्भय मोदी, सावन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

