19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासियों ने जमीन मापी करने गये प्रशासन के खिलाफ किया सड़क जाम

आदिवासियों ने जमीन मापी करने गये प्रशासन के खिलाफ किया सड़क जाम

प्राणपुर बुधनगर गांव के समीप एनएच-81 मुख्य सड़क पर भाकपा माले बेनर तले सिंघिया आदिवासी टोला गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बिना सुचना के जमीन मालिक का जमीन मापी करने तथा दखल कब्जा कराने पहुंचे प्राणपुर पुलिस प्रशासन के विरोध में एनएच 81 मुख्य सड़क पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. प्राणपुर थाना क्षेत्र के बुधनगर गांव के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता पप्पू कुमार राय,बिटका टूडू, ऐमूनल टूडू एवं कृत्यानंद यादव, ने बताया कि बीते वृहस्पतिवार को बिना सुचना के प्राणपुर अंचल पदाधिकारी के नेतृत्व में तकरीबन ढाई सौ पुलिस फोर्स के साथ जमीन मालिक को जमीन दखल कब्जा कराने प्राणपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया आदिवासी टोला गांव पहुंचे थे,संयोग वश् गांव में ग्रामीण नहीं थे. विरोध में भाकपा माले बेनर तले इंसाफ कि गुहार लगाते हुए सिंघिया आदिवासी टोला गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने एनएच 81 मुख्य सड़क पर टायर जलाकर बांस का बल्ला घेर कर तकरीबन चार घंटा तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम होने कारण एन एच 81के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया. कटिहार जिला कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन, प्राणपुर सीओ इस्लाम अंसारी एवं प्राणपुर अंचल राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह प्राणपुर पुलिस दल बल के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाते बुझाते हुए तकरीबन चार घंटा बाद एनएच 81 मुख्य सड़क के जाम को हटाया. न्यायालय के आदेश पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ विवादित भू स्थल पर गयी थी. जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel