कटिहार लायंस क्लब कटिहार से गुरुवार को उमवि, सिरसर परिसर में पौधरोपण किया. क्लब के अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने बच्चों को पर्यावरण संतुलन के बारे में जानकारी दी. सचिव सुनील भगत ने बच्चों के हाथों पौधा लगवाते हुए उनकी रक्षा करने का भी संकल्प बच्चों से लिया. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता ने कहा, स्कूल में लगभग 80 पौधे लगाये गये. पर्यावरण कमेटी चेयरमैन लायन हंशु डालमिया ने बताया आज के दिन 28 अगस्त 1730 को राजस्थान के जोधपुर खेजड़ली गांव में अभूतपूर्व पर्यावरण रक्षा आंदोलन शुरू हुआ था. वीरांगना अमृता देवी विश्नोई के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण पेड़ों की कटाई रोकने के लिए उसमें चिपक गये थे. लायन पंकज पूर्वे, संतोष गुप्ता, मनोज महासेठ, निधि भगत आदि सदस्यों का सहयोग रहा. स्कूल प्रिंसिपल डॉ उर्मिला कुमारी, डॉ अनामिका वर्मा उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

