24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

114 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा

114 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा

अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के बाबा घाट बेलगच्छी से पुलिस ने 114.240 लीटर शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तीनों शराब तस्करों के पास से तीन बाइक व तीन मोबाइल व 2750 नगद रुपया जब्त की गई है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में एसआई संजीत कुमार प्रसाद, एसआई भोला कुमार व अन्य पुलिस बल ने बुधवार की देर रात पश्चिम बंगाल से महानंदा नदी के रास्ते से शराब ले जा रहे तीन शराब तस्करों को रेकी कर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से महानंदा नदी के रास्ते बाबा घाट बेलगच्छी होकर शराब तस्कर पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर शराब की खेप लेकर जाने वाले हैं. एसआई भोला कुमार, एसआई संजीत कुमार प्रसाद, एएसआई अमित कश्यप, पुलिस बल के साथ बाबा घाट बेलगच्छी के समीप से रेकी करते हुए आ रहे तीन बाइक सवार को रोककर उनकी तलाशी ली गयी. बाइक पर रखे बैग व बोरा की जांच करने पर उनके बोरा एवं बैग से बड़े पैमाने पर विदेशी शराब बरामद हुआ. शराब की कुल मात्रा 114.240 है. तीनों शराब तस्कर के पास से तीन बाइक व तीन मोबाइल तथा 2750 रुपया नगद जब्त किया गया. शराब तस्कर धेना हांसदा, सुशील हांसदा, मनिहारी थाना क्षेत्र के शाहपुर मलकेन के रहने वाले हैं. साइमल सोरेन बरारी थाना क्षेत्र के मोहना चांदपुर के रहने वाला है. गिरफ्तार तीनों शराब तस्करों पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel