24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय रेल मेला सांस्कृतिक उत्साह के साथ संपन्न

तीन दिवसीय रेल मेला सांस्कृतिक उत्साह के साथ संपन्न

Audio Book

ऑडियो सुनें

कटिहार तीन दिवसीय रेल मेला के अंतिम दिन सोमवार को सांस्कृतिक प्रदर्शनों और सम्मान समारोह के साथ संपन्न हो गया. रेल मेला का आयोजन डीआरएम सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों, मान्यता प्राप्त संबद्ध यूनियनों और एसोसिएशनों के सहयोग से किया गया. 14 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अतिथि और स्थानीय उत्साही लोग शामिल हुए, जिसने इसे कला, संगीत और सामुदायिक भावना का एक यादगार उत्सव बना दिया. दिन की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों के एकत्र होने के साथ हुई. स्थानीय कलाकारों ने भी उत्कृष्ट कला का किया प्रदर्शन स्थानीय कलाकारों ने अपने आकर्षक प्रदर्शन प्रस्तुत किया. जिसमें संतोष बेदी, पूजा बेदी, स्मृति उजाला और रेलवे स्काउट हट ग्रुप डांस टीम शामिल थीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में असम की एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली बिहू नृत्य प्रस्तुति भी शामिल थी, जिसने इस क्षेत्र की समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित किया. शाम को तिनसुकिया, असम की निहारिका दत्ता ने अपनी मधुर आवाज में गायन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जिसमें उन्होंने दो सत्रों में प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया. दोनों समारोह डीआरएम द्वारा आयोजित किए गये. जिसमें मेले की सफलता में उनके अमूल्य योगदान को मान्यता दी गयी. सारेगामापा के कलाकार ने बांधा शमां ग्रैंड फिनाले में साइमन सेवा और बैंड ने एक शानदार संगीतमय प्रदर्शन प्रस्तुत किया. जिसमें स्टीव ब्रदर ने सा रे गा मा पा की एक लुभावनी प्रस्तुति दी. जिसने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया और तीन दिवसीय उत्सव का शानदार समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel