बरारी प्रखंड के उत्तरी भंडारतल पंचायत के श्रीगुरु तेग बहादुर साहब गुरुद्वारा हुसैना के प्रधान सरदार धनेश्वर सिंह, महासचिव सरदार सुमेर सिंह ने बताया कि खालसा पंथ के छठे गुरु हरिगोविन्द सिंह जी महाराज की पावन प्रकाश पर्व 10, 11,12 जून को धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. तीन दिवसीय गुरुपर्व में तख्त श्रीहरि मंदिर जी पटना साहिब के हजुरी राज्ञी जत्था एवं कथावाचक एवं गुणी ज्ञानी पधार रहे है. संगतों से अपील है गुरुपर्व में शामिल होकर गुरु की खुशिया प्राप्त करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है