अमदाबाद प्रखंड के पार दियारा पंचायत के युसूफ टोला गांव में जेएसपी क्लब पार दियारा के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. फुटबाल प्रतियोगिता का प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम, एजाजुल हक, बैदा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जमाल आलम आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया. कमेटी एवं कोषाध्यक्ष अजमल हक, यूसुफ अली ने संयुक्त रूप से बताया कि फुटबाल प्रतियोगिता में बिहार, पश्चिम बंगाल व झारखंड के कुल आठ टीमें भाग ले रही है. प्रथम दिन का खेल पश्चिम बंगाल के मालदा एवं हरिशचंद्रपुर के बीच खेला गया. इस प्रतियोगिता में मनिहारी, पूर्णिया, कपासिया की टीम शामिल हुई है. पूर्वजों के जमाने से यहां फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है. अजहर आलम, एजाबुल हक, जमाल आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि यह कटाव ग्रस्त एरिया है. यहां के लोग प्रत्येक वर्ष बाढ़ व कटाव का दंश झेलते हैं. इसके बावजूद भी यहां के युवाओं में खेल के प्रति काफी लगाव है. ग्रामीण क्षेत्र में बिना संसाधन का इस तरह का आयोजन करना सराहनीय कार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

