कोढ़ा प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, खेरिया में तीन दिवसीय सीआरसी स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि खेरिया पंचायत के मुखिया सोहराब अली, प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, समाजसेवी गौतम कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. जिसने समारोह में चार चांद लगा दिया. तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे है. प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, वॉलीबॉल, रस्साकशी आदि खेल शामिल किये गये है. इन खेलों का संचालन अनुभवशाली शारीरिक शिक्षकों और निर्णायकों की देखरेख में किया जा रहा है. समाजसेवी गौतम कुमार चौधरी ने कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास करता है. विद्यालय स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है. मुखिया सोहराब अली ने भी विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा, इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाते है. बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के साथ-साथ खेल के विकास को भी प्रोत्साहित करते है. पंचायत की ओर से ऐसे आयोजनों में हरसंभव सहयोग दिया जायेगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने जानकारी दी कि तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में विजेताओं को समापन समारोह के दौरान ट्रॉफी, प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है