बरारी नौंवी पातशाही के चरण पड़े ऐतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरूबाजार काढागोला साहिब में हिन्द की चादर साहिब श्रीगुरू तेग बहादुर महाराज की 350 वां महान शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, स्त्री सतसंग सभा, यंग सिख सोसाइटी व सर्व साध संगतों ने श्रीगुरू ग्रंथ साहिब महाराज की तीन दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया जायेगा. तीन दिवसीय गुरूपर्व में संगतों की आस्था गुरू दरबार में गोते लगायेगी. तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

