29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को जंगलराज कहने वालों ने बिहार में लाया महाजंगलराज, जिलाध्यक्ष

बिहार को जंगलराज कहने वालों ने बिहार में लाया महाजंगलराज, जिलाध्यक्ष

– मुजफ्फरपुर में मासूम बच्ची के रेप के बाद इलाज के क्रम में हुई मौत कांग्रेस ने जताया आक्रोश – कटिहार कांग्रेस ने पुतला दहन कर बिहार सरकार के विरुद्ध किया नारेबाजी कटिहार प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर मुजफ्फरपुर में दलित मासूम बच्ची के साथ हुए दरिंदगी के बाद इलाज के दौरान मौत हो जाने पर कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव व महिला प्रकोष्ठ की कटिहार अध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव के संयुक्त अध्यक्षता में सदर विधानसभा के हफलागंज चौक पर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जमकर बिहार सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए बिहार को महाजंगल राज बताया. इस दौरान कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने मुजफ्फरपुर में मासूम बच्ची के साथ हुए दरिंदगी और इलाज के क्रम में निधन होने पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त किया. बिहार सरकार और कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार को जंगल राज बताने वालों ने वर्तमान में बिहार में महाजंगल राज ला दिया है. प्रतिदिन बिहार के अलग-अलग जगह पर हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसे संगीन वारदात हो रहे हैं. सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई हैं. कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि ईश्वर मासूम बच्ची के आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुःख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि सचमुच अगर बिहार में कानून व्यवस्था थोड़ी बहुत भी बची है. इस घटना को अंजाम देने वाले को फांसी की सजा दी जाय. महिला प्रकोष्ठ की कटिहार अध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव ने कहा कि जिस प्रकार से मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गयी. इलाज के क्रम में मौत हो गई इससे पूरे बिहार की बेटी और मां की ममता शर्मसार हुई है. एक मां की हैसियत से मैं सरकार से मांग करती हूं कि बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों को फांसी की सजा दें. मौके पर संतोष कुमार शर्मा, निरंजन कुमार पोद्दार, ग़ुलाम मुसताफा, पूर्व मुखिया मुकुल, राहुल पांडे, सुबोध यादव, शांति देवी, पुतुल देवी, निखत प्रवीन, मीना देवी, रेणु देवी, तमन्ना खातून, सुल्ताना प्रवीन, उमा देवी, चंदा देवी, पाखी कुमारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel