– शहर के कई वार्डों में होता है जलजमाव, वैसे मुहल्लों में निगम से नहीं हुआ कोई काम – कई जगहों पर बांस की चचरी पुल बनाकर करते हैं आवागमन – विभाग को शिकायत के बाद भी नहीं हो पाया मुकम्मल व्यवस्था प्रतिनिधि, कटिहार माह के अंतिम सप्ताह में मानसून के दस्तक की संभावना से लोगों को चिंता खाये जा रही है. ऐसा इसलिए कि शहरी क्षेत्र से हटकर वार्ड के मोहल्लों में होने वाले जलजमाव को दूर करने की दिशा में कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे लोग अभी से परेशान है कि इस वर्ष फिर कहीं दूसरे के घरों में शरण न लेना पड़ जाये. विभाग से लेकर जनप्रतिनिधियों को शिकायत के बाद भी वैसे जगहों पर जहां जलजमाव की समस्या से दोचार होना पड़ता है. वैसे मुहल्लों के लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है. अब भी कई वार्ड के मुहल्लों के लोग बांस की चचरी पुल बनाकर आवागमन को मजबूर हैं. खासकर पंचायत से काटकर पहली बार वार्ड में शामिल किये गये मुहल्लों की स्थिति काफी भयावह है. वार्ड नम्बर दो के शमशेरगंज जाने वाली सड़क की दायीं ओर बने घरों से निगम भले ही होल्डिंग टैक्स से लेकर कई तरह का कर वसूल रहा है. लेकिन सुविधा के नाम पर लोग आज भी निगम की ओर टकटकी लगाये बैठे हुए हैं. विशुनदेव राय, राहुल राय, छठु सिंह, सुमन सिंह, गोपाल सिंह समेत अन्य का कहना है कि भले ही वे लोग नगर निगम में रह रहे हैं. लेकिन स्थिति गांव से भी खराब है. इसी वार्ड में दूसरे जगह शमशेरगंज से कर्नल एकेडमी के समीप निकलने वाली रास्ते भी हर वर्ष बारिश के दिनों में जलजमाव से लोग परेशान हो जाते हैं. घरों से बाहर निकलने के लिए खुद से बांस की चचरी बनाकर आवागमन को विवश हो जाते हैं. विशुनदेव राय, राहुल राय का कहना है कि हर वर्ष वे तकरीबन पच्चीस से तीस हजार रूपया खर्च कर बांस की चचरी का निर्माण करते हैं. तब जाकर लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल पाते हैं. कमर भर से ऊपर जलजमाव के कारण कभी कभार दूसरे रिश्तेदारों के यहां दिन काटने की मजबूरी बन जाती है. वार्ड पार्षद से शिकायत के बाद हर हमेशा एक ही रोना रोया जाता है कि निगम को लिखकर दिया गया है. कार्य नहीं हो पा रहा है. वार्ड पार्षद का कहना है कि गढ्ढा नाला में घर बना लिया गया है. यही कारण है कि हर वर्ष ऐसे जगहों पर जलजमाव की समस्या होती है. पूर्व के अपेक्षा कम जगहों पर होता है जलजमाव नगर निगम के नगर आयुक्त संतोष कुमार का कहना है कि पूर्व की भांति कई जगहों पर लगने वाले जलजमाव की समस्या से निजात दिलाया गया है. कई मोहल्लों की सड़कों को ऊंचा कर दिया गया है. जिसके कारण अब जलजमाव की समस्या नहीं के बराबर लगता है. शेष बचे मुहल्लों को चिन्हित कर पार्षदाें से मांगी गयी है. शीघ्र ही इस ओर ठोस कदम उठाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है